बस्ती जिले में एसडीएम की टीम करेगी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच
बस्ती जिले में एसडीएम की टीम करेगी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच
उप्र बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच होगी। जांच टीम का नेतृत्व संबंधित तहसील के एसडीएम करेंगे। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एडीएम, सीआरओ, डीडीओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में जगह देने का निर्देश दिया है।
उक्त निर्देश डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिया। टीम यह भी जांच करेगी कि सेंटर के लिए नामित डॉक्टर कितने और कितने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पंजीकृत हैं। बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत एक डॉक्टर दो से अधिक केंद्रों पर पंजीकृत नहीं हो सकता है। उन्होंने सभी ब्लॉक में श्रीअन्न महोत्सव आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसमें लोगों को मोटे अनाज कोदों, सांवा, मडुआ आदि के बारे में जागरुक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरु होगा। इसकी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। बैठक में उन्होंने डीएसडब्ल्यू श्रीप्रकाश पांडेय से कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता खराब होने और सफाई न होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने डीएसडब्ल्यू और डायट प्राचार्य को हर हफ्ते आश्रम पद्धति विद्यालय की जांच करने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। देईसांड-बानपुर मार्ग के चौड़ीकरण के बाद बीच में आए बिजली के खंभों को जल्द हटाने का निर्देश दिया। मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, एडीएम कमलेश चंद, एसडीएम शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, अधिशासी अभियंता विद्युत महेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।