मेडिकल कालेज में बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने पर जूनियर रेजिडेंट डाक्टर बर्खास्त

मेडिकल कालेज में बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने पर जूनियर रेजिडेंट डाक्टर बर्खास्त

उप्र बस्ती जिले में महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज बस्ती में तैनात जूनियर रेजिडेंट डाक्टर की सेवा बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई रोगी का बाहर से अल्ट्रासाउंड जांच कराने के मामले में हुई है। मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम की छानबीन में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई किया गया।
11 सितंबर को मेडिकल कालेज बस्ती से संबद्ध कैली अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात जूनियर रेजिडेंट डॉ. अनिमेष का रोगियों का बाहर के निजी सेंटर से अल्ट्रासाउंड जांच कराने का मामला सामने आया था। इससे संबंधित वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित चिकित्सक को निलंबित कर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी थी। जांच में चिकित्सक द्वारा बाहर अल्ट्रासाउंड जांच कराने की पुष्टि हुई। प्रधानाचार्य ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित चिकित्सक की सेवा समाप्त कर दी है।

Back to top button