लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल , एक निलंबित दूसरे की जांच शुरू
लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल , एक निलंबित दूसरे की जांच शुरू
उप्र बस्ती जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहा है।बृहस्पतिवार को सदर तहसील के अकारी ग्राम पंचायत व हर्रैया तहसील के तेनुआ ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। एसडीएम सदर ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सदर तहसील के अकारी में तैनात लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है। वहीं हर्रैया तहसील में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के संबंध में तहसीलदार हर्रैया ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है। सदर तहसील के अकारी में तैनात लेखपाल राधेश्याम का रिश्वत लेते हुए शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का एसडीएम सदर शैलेष दुबे ने संज्ञान लिया। लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया कि मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार केके मिश्रा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। वहीं हर्रैया तहसील में तैनात लेखपाल हरी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रास्ते का विवाद निपटाने के एवज में रिश्वत लेते दिख रहे हैं। तहसील से सटे तेनुआ गांव के पीड़ित विमलेंद्र कुमार ने लेखपाल को रिश्वत देते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वायरल वीडियो में विमलेंद्र कुमार रास्ते के विवाद को निपटाने के लिए लेखपाल से बार-बार विनती कर रहे हैं। पीड़ित लेखपाल से रिपोर्ट बनाकर हर्रैया थाने पर भेजने के लिए कह रहा है। वहीं लेखपाल सक्षम अधिकारी से मामला निस्तारण कराने के लिए कहकर मामला टालते नजर आ रहे है। पीड़ित के हाथ से तख्ते पर बैठे लेखपाल पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि लेखपाल ने रास्ते के विवाद को निपटने के एवज में उनसे तीन किस्तों में कुल 11 हजार रुपये लिए हैं। पहली बार में 500, दूसरी बार में साढ़े नौ हजार तथा तीसरी बार में एक हजार रुपये रिश्वत लिया है। बताया कि उनके घर का मुख्य रास्ता है। जिस पर गांव के ही एक लोग उस पर ईंट रखकर अतिक्रमण कर लिए हैं। मामले के निस्तारण के लिए चार माह से तहसील का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। लेखपाल मामले का निस्तारण करने में हीलाहवाली कर रहे है। हर्रैया तहसीलदार इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें लेखपाल का रिश्वत लेने हुए वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी।