मेरे देश की बहनें… यही तो मोदी का परिवार, नारी शक्ति से ही भारत विकसित होगा: पीएम मोदी
कोलकाता: संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी प्रधानमंत्री की बारासात रैली में शामिल हुई हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति से ही भारत विकसित होगा। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’, ‘जय मां काली’ और ‘जय मां दुर्गा’ के जयकारे के साथ की।’भाजपा नारीशक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रही’
उन्होंने कहा कि आज का ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि भाजपा कैसे नारीशक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रही है। पूरी ताकत से मोदी को गाली देना शुरू कर दिया। इंडिया गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। यह लोग कह रहे मोदी का परिवार नहीं है। इसलिए मैं परिवारवाद पर बात करता हूं। यह लोग जानना चाहते हैं कि कहां हैं मेरा परिवार।इन घोर परिवारवादियों को यहां आकर नजर डाले। यहां आकर देखें मेरी देश की बहनें बहुत संख्या में आई हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ी महिलाएं हैं मोदी का परिवार है। बंगाल की हर माता बहने मेरा परिवार हैं। मोदी के शरीर का कण कण जीवन का पल पल देश की मातृ शक्ति के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई भी कष्ट होता तो यही माताएं यही बहने बेटियां कवज बनकर मोदी की रक्षा बनकर खड़ी हो जाती हैं। आज देश का हर गरीब किसान नौजवान कह रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को लगता होगा कि एक राजनेता ने मुझे गाली दी। इसलिए मैं परिवार बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर झोला लेकर चल पड़ा था। देश के कोने कोने में भटक रहा था। कुछ खोज रहा था। मेरे जेब में एक भी पैसा नहीं होता था। लेकिन आपको जानकर गर्व होगा। मेरा देश की माताएं बहने कैसी हैं। देश का परिवार कैसा है। जेब में एक पैसा नहीं होता था। कंधे पर झोला लटकता था। मैं देखता था। कोई न कोई परिवार पता नहीं क्या कारण मुझे पूछ लेते थे। भाई बेटे कुछ खाना खाए हो या नहीं। सालों तक कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा हूं। लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा मोदी ने कहा यह है मेरा परिवार। बचपन में कोलकाता आया था: पीएम ने कहा कि बचपन में पहली बार कोलकाता आया तो एक आकर्षण था कि मेट्रो देखूं। बीजेपी सरकार कितनी तेजी से काम करती है। 2014 से पहले 40 सालों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किलोमीटर रोड बना था। बीजेपी की सरकार के 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किलोमीटर विस्तार हो चुका है।।बीते 10 साल में भाजपा ने बंगाल के विकास के लिए देश के विकास के लिए बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। कामों को देखकर देश कह रहा है। पश्चिम बंगाल कह रहा है। हर माता बहन कह रही है कि अब की बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा 9 जनवरी को भाजपा ने देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया। आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है। ‘हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना’
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है। इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है। ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता’
उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था। वहां मैंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है। आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है। 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था, जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है। ‘अबकी बार NDA सरकार 400 पार!’
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भाजपा ने बंगाल और देश के विकास के लिए बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। ऐसे काम को देखते हुए ही पूरा देश कह रहा है, पश्चिम बंगाल कह रहा है, हर माता, बहन कह रही है – अबकी बार NDA सरकार 400 पार! INDI गठबंधन पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में NDA की वापसी पक्की देखकर, INDI alliance के सारे नेता बौखला गए हैं। इस इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं हैं, इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं। मेरे देश की बहनें… यही तो मोदी का परिवार हैं। मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई कष्ट होता है – तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं। आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रही है… मैं हूं मोदी का परिवार!
140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है’
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर, एक झोला लेकर चल पड़ा था। देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था। मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था। लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि मेरा देश, मेरे देश की माताएं बहनें और मेरे देश का हर परिवार कैसा है! जेब में एक पैसा नहीं होता था और न ही मैं भाषा जानता था, लेकिन कोई न कोई परिवार, कोई न कोई बहन मुझसे पूछ लेते थे कि भाई कुछ खाना खाएं हो या नहीं। आज मैं देशवासियों को बता रहा हूं कि वर्षों तक मैं बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा। इसीलिए मैं कहता हूं कि ये 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है।पीएम मोदी ने आगे कहा ‘यह विशाल कार्यक्रम इस बात का सबूत है कि बीजेपी किस तरह ‘नारी शक्ति’ को ‘विक्सित भारत’ की ताकत बना रही है। 9 जनवरी को बीजेपी ने ‘शक्ति वंदन’ की शुरुआत की ‘देश भर में अभियान। इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की गई और आज पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पीएम मोदी ने भाषण के दौरान जनसभा में खड़े बैठे सभी से अपील किया की जिसके जिसके हाथ में पोस्टर बैनर है सबको नीचे करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम भाजपा के इस विश्वास का प्रमाण है कि नारी शक्ति ही वह शक्ति है जो हमें विकसित भारत की ओर ले जाएगी। हमें पूरे भारत में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संदेश प्राप्त हुए हैं।उन्होंने आगे कहा कि आप सभी का स्वागत करता हूं! मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है. इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था।वहां मैनें भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि वे मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं, मैं उनको बता दूं कि पूरा देश मेरा परिवार है. उन्होंने कहा कि INIDA गठबंधन ने मानसिक संतुलन खो दिया है, जिसके बाद वे मोदी को यानी मुझे गाली देने में जुट गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा था कि मोदी का परिवार कहां हैं? आज पूरे देश की जनता बोल रही है कि मैं मोदी का परिवार हूं। पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो कुछ हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। उन्होंने कहा कि ममता सरकार को अपने नेता पर भरोसा है, लेकिन बंगाल की बहू-बेटियों पर नहीं है. उन्होंने कि इस मामले में बंगाल सरकार को पहले हाईकोर्ट से फिर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. उन्होंने कहा कि बंगाल के संदेशखाली का गुस्सा सिर्फ बंगाल तक ही सीमित नहीं रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हर मां-बहन मेरा परिवार है. मोदी के शरीर का हर अंग देश की मातृशक्ति इस परिवार के लिए समर्पित है। जब प्रधानमंत्री संकट में होते हैं तो ये माताएं-बहनें-बेटियां ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं. फिर उन्होंने बांग्ला में कहा, ‘मेरी मां और बहन मेरे लिए दुर्गा की तरह खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता खुद को मोदी का परिवार कहती है. आज देश का हर गरीब, किसान, मां-बहन कह रहा है, मैं मोदी का परिवार हूं। जय मां दुर्गा कहकर मोदी ने की भाषण की शुरुआत: बारासात की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘जय मां दुर्गा’ कहकर की. भाषण की शुरुआत से ही उन्होंने राज्य और देश की नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने कहा, ‘आज यहां पश्चिम बंगाल की आत्मनिर्भरता परियोजनाओं से जुड़ी महिलाओं का इतना बड़ा सम्मेलन हो रहा है. आज के दिन देश को देखते हुए लाखों अन्य बहनें टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ी हुई हैं। दूर-सुदूर गांवों से तकनीक के माध्यम से जो लोग हमारे साथ जुड़े हैं, उन्हें भी नमस्कार। बारासात नॉर्थ 24 परगना जिले में पड़ता है. पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में संदेशखाली से भी महिलाएं और पुरुष बारासात पहुंचे हैं।प्रधानमंत्री मोदी पिछले हफ्ते भी कोलकाता आए थे। इस दौरान उन्होंने आरामबाग और कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित किया था. इस महीने राज्य में यह मोदी की तीसरी रैली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही सुकांत मजूमदार ने उन्हें मां काली की प्रतिमा सौंपी. वहीं राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाथ में दुर्गा प्रतिमा लेकर स्वागत किया। रिपोर्ट अशोक झा