कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई के हाथ लगे कई अहम सबूत
अशोक झा, कोलकोता: पूरे देश में कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर उबाल है। केंद्रीय जांच ब्यूरो महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच कर रही है। हाईकोर्ट के आदेश पर जांच एजेंसी ने रविवार को वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार मामले को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जांच पड़ताल की।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या केस में सीबीआई की जांच चल रही है। फिलहाल मुख्य आरोपी समेत छह अन्य का पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है। इस केस में कोलकाता पुलिस ने 53 आइटम्स सीज किए हैं। ऐसे में सीबीआई आज उसके सच और झूठ का हिसाब करेगी. इस बीच सीबीआई आरोपी संजय रॉय की बाइक लेकर अपने दफ्तर पहुंची। इस मोटरसाईकल पर ‘कोलकाता पुलिस’ लिखा मिला। संजय खुद को पुलिसवाला बताकर धौंस जमाता था।वैसे सीबीआई की जांच 53 चीज़ों पर टिकी हैं। ये चीज़ें कोलकाता पुलिस ने जब्त की थे, जिसमें केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय के पास से मिले 9 सामान शामिल हैं।इनमें जुर्म के दौरान पहने गए कपड़े, अंडरगारमेंट और सैंडल शामिल है।इस लिस्ट में फोन टावर लोकेशन जैसे अहम डिजिटल सबूत भी शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि संजय रॉय 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में लेडी डॉक्टर के साथ बर्बरता के दौरान अपराध स्थल पर ही मौजूद था। रॉय की बाइक और हेलमेट को भी सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।इसके अलावा रॉय के क्लोन किए गए मोबाइल फोन से निकला डेटा भी एक अहम सबूत है। वहीं अस्पताल के दो कैमरों रूम नंबर 8 और रूम नंबर 16 से सीसीटीवी फुटेज में भी रॉय को हॉस्पिटल कैंपस में देखा जा सकता है, जिसे मामले के सबूतों के हिस्से के रूप में पेश किया जाएगा। सीबीआई के साइटिफिक विंग के मौका ए वारदात से उंगलियों और पैरों के निशान भी लिए हैं।।वहीं रॉय की मेडिकल रिपोर्ट में उसके बाएं गाल, बाएं हाथ और बाएं जांघ के पिछले हिस्से पर चोटों का जिक्र है। माना जा रहा है कि ये चोट उसे वारदात के दौरान ही लगे थे और इस रिपोर्ट को भी सीबीआई सबूत के तौर पर पेश करेगी। इसके अलावा रॉय के ब्लड सैंपल अपराध स्थल पर पाए गए खून से मिलाने के लिए लिया गया था। उसकी रिपोर्ट भी उसके कानून के शिकंजे में पहुंचाने के लिए अहम साबित होगी. सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन सभी सामानों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और एक बार इसकी रिपोर्ट आने पर संजय रॉय का बचना नामुमिकन हो जाएगा।वहीं संदीप घोष के अलावा जिन लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ है, उसमें संजय रॉय का दोस्त सौरभ भट्टाचार्य घटना की रात ड्यूटी कर रहे चार जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं. इन जूनियर डॉक्टरों के साथ महिला डॉक्टर ने घटना वाली रात खाना खाया था। इस घटना के संबंध में कोलकाता पुलिस ने संजय को अगले दिन गिरफ्तार किया था। कलकाता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से केस अपने हाथ में ले लिया। बंगाल सरकार की गठित एसआईटी ने भी मामले से जुड़े कई सारे डॉक्यूमेंट सीबीआई को सौंप दिए हैं। वहीं हाई कोर्ट ने सीबीआई को तीन हफ्ते में प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने को कहा है, जिसके बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।उन्होंने बताया कि सीबीआई कोर्ट में अपनी चार्जशीट के साथ इन सबूतों को पेश करने की योजना बना रही है।