‘शाहजहां शेख’ आखिरकार अब CBI के शिकंजे में

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का एक रसूखदार चेहरा ‘शाहजहां शेख’ आखिरकार अब CBI की पकड़ में आ गया है। पिछले कई हफ्तों से शाहजहां शेख संदेशखाली में महिला अत्याचार और ED पर हमला कराने के मामले में सवालों के घेरे में था। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के 26 घंटे बाद उन्हें सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज कहा कि ईडी (ED) अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी जानी चाहिए और आरोपी शेख शाहजहां की हिरासत आज ही पूरी की जानी चाहिए। हालांकि, शाहजाहं शेख की हिरासत के लिए हाईकोर्ट ने जो समय-सीमा दी थी, उससे ढाई घंटे से ज्यादा समय लगा। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि शाहजहां शेख को 4:15 PM तक सीबीआई (CBI) को सौंप दिया जाए, जिसके बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। ईडी (ED) अधिकारियों की टीम पर पांच जनवरी को उस समय हमला किया जब वह राशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के लिए संदेशखाली स्थित शेख के आवास पर गई थी। शेख को 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी (ED) अधिकारियों पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद राज्य पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी। रिपोर्ट अशोक झा