लकड़ी लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत
लकड़ी लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत

उप्र बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के तिगोड़िया गांव के पास लकड़ी लदी पिकअप अचानक सड़क के बगल अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के तिगोड़िया गांव से बृहस्पतिवार को करीब शाम पांच बजे पिकअप पर यूकेलिप्टस की लकड़ी लादकर कुछ लोग ले जा रहे थे। सड़क के पास पहुंचते ही अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर बगल में पलट गई । उसमें सवार रुधौली थाना क्षेत्र के तेलौरा गांव निवासी जाहिद अली (20) पुत्र करम हुसैन व उसी गांव के फत्तेह अहमद पुत्र रशीद अहमद घायल हो गए। घटना देख अगल बगल के लोग आनन-फानन में दोनों को पिकअप से बाहर निकाले और सीएचसी रुधौली ले गए। जहां पर डॉक्टर ने जाहिद अली को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने छह भाइयों में पांचवें नंबर का था।