Basti News:जिला पंचायत में देरी से कार्य शुरू कराने पर एएमए का डीएम ने रोका वेतन
Basti News:जिला पंचायत में देरी से कार्य शुरू कराने पर एएमए का डीएम ने रोका वेतन
उप्र बस्ती जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो को लेकर बुद्धवार को डीएम अंद्रा वामसी ने अधिकारियो के साथ बैठक किया। बैठक में 50 लाख से अधिक धनराशि की परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय से उपभोग प्रमाण-पत्र भेजकर शासन से धनराशि अवमुक्त कराएं। डीएम ने समीक्षा में पाया कि जिला पंचायत ने मई माह में नाली-खडंजा का कार्य शुरू करके सितम्बर तक पूरा किया जाना था, लेकिन धन होने के बावजूद यह कार्य नवम्बर में शुरू किया गया। यह स्थिति पर असंतोषजनक है। इस पर एएमए का वेतन रोकने का निर्देश दिया। राजकीय महाविद्यालय अइलिया, महादेवा का कार्य समय से पूरा करने के लिए राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया। बस्ती और रुधौली में निर्माणाधीन आईटीआई को जनवरी 2024 तक पूरा करें। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा ने किया। सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, राकेश गौतम, बीएसए अनूप तिवारी, कृषि अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी आदि उपस्थित रहे।