सीएम योगी ने दो लड़के की जोड़ी को बताया भस्मासुर

सुल्तानपुर। कादीपुर की जनसभा में सीएम योगी ने दो लड़के की जोड़ी को बताया भस्मासुर। गठबंधन पर कटाक्ष, मेनिफेस्टो के मुताबिक आपकी संपत्ति का आकलन कर सरकारी संपत्ति में शामिल करने की उनकी है तैयारी। अयोध्या में राम मंदिर के साथ महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट और मां सबरी के नाम पर चल रही रसोई। गठबंधन के जातिवाद पर कटाक्ष, कहा हम सभी वर्ग और जाति के लोगों का कर रहे उत्थान। राम भुआल निषाद पर तंज, जिसे गोरखपुर की जनता ने खदेड़ा उसे सपा ने बनाया सुल्तानपुर का उम्मीदवार। मेनका गांधी को जीत दिलाने के लिए हर जाति और वर्ग के लोगों को एक साथ आने का किया आवाहन।

Back to top button