अवैध बालू खनन में लगी तीन वाहन सीज आरोपी फरार

अवैध बालू खनन में लगी तीन वाहन सीज आरोपी फरार

उप्र बस्ती जिले के छावनी थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव में सरयू नदी में से अवैध तरीके से बालू खनन करते तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनन निरीक्षक व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। तीनों वाहनों को सीज कर दिया। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी।

गुरुवार की देर रात करीब ढाई बजे स्थानीय लोगों की सूचना पर खनन निरीक्षक प्रशांत यादव व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कल्याणपुर माझा क्षेत्र में छापा मारा। अवैध खनन कर बालू लादते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। लेकिन वाहन के साथ मौजूद लोग चकमा देकर भाग निकले। खनन निरीक्षक प्रशांत यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर कल्याणपुर माझा क्षेत्र में पिछले छह माह से अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी और कई बार दबिश भी दी गई। बुधवार की देर रात सूचना के आधार पर कल्याणपुर तटबंध के करीब तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध तरीके से बालू खनन करते पकड़े गए। टीम को देख खनन में लिप्त आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर माझा की ओर भाग निकले। छानबीन कर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। बालू लदी तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली पर खनन अधिनियम के तहत जुर्माना लगा कर सीज कर दिया गया है। तीनों वाहन छावनी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Back to top button