Basti News:एसडीएम गुलाब चंद्र ने तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक पैथोलॉजी कराया सील

Basti News:एसडीएम गुलाब चंद्र ने तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक पैथोलॉजी कराया सील

उप्र बस्ती जिले में दूसरे दिन भी पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जांच में तीन अल्ट्रासाउंड पर चिकित्सकों के नहीं मिलने और एक पैथोलॉजी पर चिकित्सक और टेक्निशियन नहीं मिलने पर सील कर दिया गया। छह पैथालॉजी जो बंद मिले उनके संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। डीएम अंद्रा वामसी के निर्देश पर सीएमओ की ओर से गठित चार टीम में शामिल चिकित्सक, मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम क्रमवार शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की। एस पैथोलॉजी जिला अस्पताल, अमित पैथालॉजी पांडेय इंटर कॉलेज की जांच हुई। सरल डायग्नोटिक्स सेंटर कैली सील कर दिया गया। सेवा पैथोलॉजी जिला अस्पताल, हेल्थ पैथालॉजी मालवीय रोड, शिव पैथोलॉजी बैरिहवा बंद मिला। सांईं पैथोलॉजी जिला अस्पताल की जांच हुई। शकुंतला डायग्नोस्टिक जिला अस्पताल की जांच हुई। बीडीसी बस्ती डाग्योनोस्टिक जिला अस्पताल सेंटर सील किया गया। लाइफ केयर पैथोलॉजी पर जांच हुई। बाटा गली में स्थित एक अल्ट्रासाउंड सील किया गया। आयुष अल्ट्रासाउंड की भी जांच की गई। अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर डॉक्टर नहीं मिले, तो वहीं पैथोलॉजी पर तमाम कमियां मिली और बंद मिले, जिस पर नोटिस जारी किया गया है। दो एक्स-रे सेंटर भी जांच बंद मिले। टीम में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, सीओ सदर विनय चौहान, एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह, डॉ. एके चौधरी आदि मौजूद रहे। वहीं छापेमारी से शहर और अन्य क्षेत्रों में पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालकों में खलबली मची रही।

Back to top button