प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन 2 मार्च तक निरस्त

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के लखनऊ-रायबरेली जं0-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल खण्ड के अण्टू-जागेशरगंज-चिलबिला-प्रतापगढ़ (20.08 किमी.) के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में होने वाले रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण तिथि परिवर्तित कर 02 मार्च,2023 कर दिये जाने के कारण पूर्व से किये गये गाड़ियों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन को निम्नवत बढ़ाया जा रहा है।

*निरस्तीकरण-*
– बनारस से 01 एवं 02 मार्च,2023 को चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– लखनऊ से 01 एवं 02 मार्च,2023 को चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– प्रयागराज संगम से 28 फरवरी एवं 01 मार्च,2023 को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बस्ती से 28 फरवरी एवं 01 मार्च,2023 को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– प्रयागराज संगम से 28 फरवरी से 02 मार्च,2023 तक चलने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– मनकापुर से 01 से 03 मार्च,2023 तक चलने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
*रेग्यूलेशन-*
– बनारस से 01 एवं 02 मार्च,2023 को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस बनारस से निर्धारित समय 13.30 बजे के स्थान पर 60 मिनट विलम्ब से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी ।

*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button