दस्यु सरगना ददुआ के पुत्र व पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल की जमानत खारिज
चित्रकूट। सोमवार को जेल भेजे गये दस्यु सरगना ददुआ के पुत्र पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल की जमानत मंगलवार को चित्रकूट के एससी एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश दीप नारायण तिवारी ने खारिज कर दी। जमानत खारिज होने पर अब पूर्व विधायक को नई जमानत मंजूर होने तक जेल मे ही रहना होगा।
कर्वी के पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल के खिलाफ पसियौंडा निवासी मोतीलाल बौरिया ने ठगी और एससी एसटी एक्ट के मामले मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस मामले मे जमानत मिलने के बाद वीर सिंह लगातार पेशी मे नहीं आ रहे थे। न्यायालय ने उनके खिलाफ काफी समय से गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। बताते हैं कि पूर्व विधायक वीर सिंह सोमवार को एक अन्य मामले मे न्यायालय पहुंचे थे। कोर्ट ने वहीं उन्हे पुलिस अभिरछा मे लेकर जेल भेज दिया।