जमीन की पैमाइश और नामांतरण में देरी पर तय होगी जवाबदेही- सीएम योगी
जमीन की पैमाइश और नामांतरण में देरी पर तय होगी जवाबदेही- सीएम योगी
उप्र रविवार को सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था, त्योहार, विकास कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान सीएम ने
योगी ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि जमीन की पैमाइश, नामांतरण, भू-उपयोग परिवर्तन और विरासत के मामले लंबित नहीं रहने चाहिए। इनका तय समय में निस्तारण करें। डीएम तहसीलों और मंडलायुक्त जिलों की नियमित समीक्षा करें। कमी मिलने पर जवाबदेही तय कर रिपोर्ट भेजें।
नगरीय निकाय और विकास प्राधिकरण संवेदनशील भवनों को चिह्नित करें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
केंद्र ने योजनाओं के लिए बजट आवंटन के लिए प्रदर्शन को मानक बनाया है। सभी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव विभागीय मंत्री के साथ संवाद कर केंद्रीय योजनाओं में प्रदेश की सहभागिता बढ़ाएं।