चेहल्लुम मेले में चाकुओ से गोदकर युवक की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार 

चेहल्लुम मेले में चाकुओ से गोदकर युवक की हत्या करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार

बदमाश व पुलिस के बीच जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली जिला अस्पताल मे चल रहा है इलाज

गोण्डा।चेहल्लुम के मेले में मामूली विवाद को लेकर युवक की दिन – दहाड़े हजारो लोगो की बीच चाकुओ से गोदकर हत्या कर सनसनी फैलाने वाला बदमाश लादेन को पुलिस मुठभेड में लगी गोली गिरफ्तार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

बीते सोमवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर में चेहल्लुम के मेले में उस समय भगदड मच गयी थी जब मेला देखने आये दो युवको के धक्का -मुक्की के बाद हुए मामूली कहासुनी के बाद साकिब पुत्र सलामत निवासी खोरहंसा को लादेन उर्फ अली हुसैन ने अपने साथी रिजवान के साथ मिलकर चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी थी ।इन बदमाशो ने साथी को बचाने दौडा तसलीम पर भी चाकुओ से हमला कर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद मेले में भगदड मची गयी थी। उसी का फायदा उठाते दोनो बदमाश भाग निकले थे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनो को जिला अस्पताल लायी थी जहां साकिब को डाक्टरो मृत घोषित कर दिया था घायल तसलीम का इलाज चल रहा है।

मृतक की मां ने इस सम्बंध में दो लोगो पर हत्या का मुकादमा पंजीकृत कराते हुए लादेन उर्फ अली हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया था।सह अभियुक्त रिजवान को पुलिस ने घटना के कुछ घंटो बाद गिरफ्तार कर लिया था। वही फरार बदमाश लादेन के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम घटित की थी।

मंगलवार की रात  पुलिस गस्त के समय मिली सूचना पर ग्राम कलन्दरपुर मोड़ मुन्ना भठ्टा के निकट गाड़ाबन्दी की गयी थी।इस बीच बदमाश लादेन उर्फ अली हुसैन आता दिखाई दिया पुलिस को देख उसने फायर झोंक दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पर में गोली लगते वह गिर गया। गिरते ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। घायल अवस्था में जिला अस्पताल में पुलिस की देख रेख में इलाज चल रहा है।घायल बदमाश के पास से एक तमंचा व खोखा बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया है कि मुठभेड में गिरफ्तार बदमाश लादेन उर्फ अली हुसैन हत्या में वांछित था जिसे देहात कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेड में गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा अपने बचाव मे चलाई गयी गोली उसके दाहिने पैर मे लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Back to top button