भाजपा नेता समेत 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता समेत 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती कोतवाली पुलिस बीजेपी नेता देवेन्द्र पाल समेत 24 लोगों पर वक्फ की सम्पत्ति पर कब्जे के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने मुतवल्ली डॉ. सलीम अहमद की तहरीर पर कार्रवाई की है। तहरीर के मुताबिक डॉ. सलीम ने लिखा है कि वक्फ अलल औलाद खान बहादुर गुलाम हुसैन कटरा की सम्पति को कब्जा करने की नीयत से वहां के स्टाफ अतीक अहमद और अयोध्या प्रसाद को गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए भगा दिया गया। इस मामले में बीजेपी नेता देवेन्द्र पाल निवासी बडेबन, रविन्द्र प्रताप सिंह निवासी कटरा, अनिल प्रसाद उर्फ काली प्रसाद, विन्ध्यवासिनी प्रसाद और 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

Back to top button