बहराइच: नियंत्रण में स्थिति, उपद्रव थमा, अराजक तत्वों की तलाश तेज

बहराइच: नियंत्रण में स्थिति, उपद्रव थमा, अराजक तत्वों की तलाश तेज

*बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों की निगाह*

*12 कंपनी पीएससी, 02 कंपनी सीआरपीएफ, 01 कंपनी आरएएफ और गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स ने बहराइच में संभाला मोर्चा*

*प्रशासन और पुलिस की जनता से अपील, अफवाहों/भ्रामक खबरों से सावधान रहें*

*माहौल को बेहतर बनाने 04 आईपीएस, 02 एएसपी, 04 सीओ की हुई तैनाती*

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह*

*बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर, अधिकारियों को निर्देश, बचना नहीं चाहिए एक भी उपद्रवी*

*अब तक 30 से अधिक उपद्रवी हिरासत में, 10 के विरुद्ध एफआईआर, 04 नामजद*

Back to top button