यूपी में “केरल फ़ाइल्स “ टैक्स फ्री की जाएगी
लखनऊ। यूपी में “केरल फ़ाइल्स “ टैक्स
फ्री की जाएगी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्री मंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग
में देख सकते हैं “केरल फ़ाइल्स “।
एक दर्शक ने इस फ़िल्म को देखने के बाद रोमिंग एक्सप्रेस से सांझा की मन की बात
कल केरला स्टोरी देखी , अभी तक दिमाग सन्न है । फिल्म देखते समय भावनाओं का ऐसा ज्वार इससे पहले कश्मीर फाइल के समय आया था ।
किंतु इन दोनो फिल्मों में ये अंतर था कि कश्मीर के विषय में हमे पता था कि हजारों लाखों कश्मीरी हिंदुओं को रातों रात अपना घर बार छोड़ कर वहां से भागना पड़ा । कैसे गिरिजा टिक्कू को आरा मशीन में चीरा गया ये भी पढ़ा था । फिल्म में इस त्रासदी का सजीव वर्णन देखा तो अंतरात्मा कांप गई थी ।कम से कम कश्मीर की समस्या एक मुद्दा तो थी ।लेकिन केरल की समस्या इतनी गंभीर है इस विषय में पता भी नही था ।हां कभी कभी ये सुनने में आता था कि केरला से कुछ लड़कियां यौन दासी बन कर सीरिया गई है आईएसआईएस की मदद करने के लिए । पर अब पता चला कि वो लड़कियां हिंदू या ईसाई थी जिनका ब्रेनवाश कर के , उनका मतांतरण कर , उन्हे वहां भेजा गया है । एक पूरा नेटवर्क है जो हिंदू लड़कियों को बहला फुसला कर , अपने धर्म से विमुख करके , अपने परिवार से दूर करके इस दलदल में घसीट रहा है । ये फिल्म देख कर आपकी आत्मा कांप जाएगी ।एक मां की बेबसी देखिए जिसकी बेटी अपना धर्म छोड़ कर , शादी से पहले प्रेगनेट हो कर , अन्य धर्म के व्यक्ति से शादी कर रही है । एक मां बाप की बेबसी देखिए जिसकी बेटी के अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए गए हों और उस बेटी को आत्महत्या करनी पड़ गई हो । एक बेटी को मल्टीपल रेप का शिकार होना पड़ा हो ।सच में बहुत सी लड़कियों की आंख खोलेगी ये फिल्म । बहुत से लड़कियों को इस नरक में जाने से बचाएगी ये फिल्म। 16 साल से ऊपर की हर लड़की को ये फिल्म दिखाई जानी चाहिए ।नमन करता हूं इस फिल्म की समस्त टीम का जिसने इस फिल्म को बनाने की हिम्मत की । साथ ही धन्यवाद देता हूं केंद्र सरकार को जिसके समय में कश्मीर फाइल और केरला स्टोरी जैसी फिल्म बन पा रही है । वरना इस तरह की फिल्म को कोई रिलीज ही नही होने देता । एक पोस्ट में बात पूरी हो नही पाएगी, बहुत कुछ है कहने को ।
#TheKeralaStory