गंगा दशहरा पर बन रहा 30 मई को सिद्धि योग
वाराणसी। गंगा दशहरा: इस बार गंगा दशहरा पर बन रहा सिद्धि योग, स्नान से मिलेगी 10 जन्मों के पापों से मुक्ति। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा पर विविध आयोजन होंगे।30 मई को श्रद्धालु जहां गंगा के तट पर पुण्य की डुबकी लगाएंगे, वहीं गंगा पूजन की समितियों की ओर से मां गंगा की आरती के लिए तैयारियां कर रहे हैं। मान्यता है कि भगीरथ के तप के बाद कभी इसी तिथि पर गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं।