भारतीय मजदूर संघ ने संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
वाराणसी। भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले जिलाधिकारी, वाराणसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीनस्थ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी अंतर्गत बाह्य एजेंसी के माध्यम से कार्यरत आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों की 07 सूची समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
ASDM/सदर शिवानी सिंह को ज्ञापन सौपते हुए संघ के महामंत्री राजेश कुमार सिंह के ने प्रमुख समस्याओं में बताया गया कि विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति मार्च 2023 के आंदोलन के नाम पर निर्दोष संविदा कर्मचारियों को कार्य से वंचित कर दिया गया। इनकी जांच करते हुए इन सभी कर्मचारियों को पुनः कार्य पर वापस लिया जाए।
कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार ने संघ के न्यायोचित मांगों को नहीं माना तो पूरे प्रदेश में इसका प्रचार करते हुए लखनऊ में आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त महामंत्री राजेश सिंह, इकाई अध्यक्ष संतोष वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष जमुनापाल, विभाग प्रमुख राकेश पांडे, भा.म.संघ, जिला मंत्री विकास केसरी, महेंद्र पाल, अशोक यादव, मनोज कुमार, राकेश सिंह, मनोज गुप्ता, राजेश यादव, अलंकार मिश्रा, महेंद्र मौर्य, मनोज गौड़, राजेश सोनकर, संदीप कुमार, शब्बीर, अजीत चौहान, राहुल सिंह, मनोज यादव, दीपक प्रजापति, अशोक मिश्रा, श्याम जी पाल, मुन्नालाल, अजीत कुमार, सुनील कुशवाहा, नईमुद्दीन इत्यादि लोग मौजूद रहे।