रायबरेली-अमेठी के मतदाताओं से धन्यवाद बोलने राहुल गांधी 11 जून को आएंगे
लखनऊ। रायबरेली से मिली जीत के बाद 11 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आएंगे रायबरेली। उनके साथ अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी रहेंगे साथ। रायबरेली-अमेठी के मतदाताओं की संयुक्त रूप से फुरसतगंज के पास होगी आभार सभा। सभा की तैयारियां शुरू हुई।