जनसुनवाई के मामले में लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
जनसुनवाई के मामले में लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
उप्र बस्ती जिले में जन शिकायतों के निस्तारण में सात लापरवाह अधिकारियों को एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जनसुनवाई के मामले में लगातार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में एक्सईएन विद्युत, बीएसए,पशु चिकित्साधिकारी दुबौलिया, सहायक निदेशक रेशम, एडीओ पंचायत परसरामपुर, बस्ती सदर व रामनगर शामिल हैं। इन अधिकारियों ने जून माह में दर्ज सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कोई रूचि नहीं लिया है।और गुणवत्ताविहीन आख्या प्रस्तुत की है। ।नोटिस का तीन दिन में देना होगा जवाब, नहीं दिया तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।
एडीएम ने कहा कि शुक्रवार को आईजीआरएस प्रकरण की समीक्षा में फिर एक बार 13 डिफाल्टर के मामले पाए गए हैं। लापरवाह अधिकारियों के कारण जिले, तहसील, ब्लॉक व थाने स्तर पर गुणवत्ताविहीन आख्याएं प्रेषित की जा रही हैं। यह कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति घोर उदासीनता का द्योतक है। तीन दिन के भीतर जवाब-तलब किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।