बस्ती में कानूनगो 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बस्ती में कानूनगो 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में जमीन की पैमाइश के लिए हर्रैया तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कप्तानगंज कस्बे में कार में बैठकर कास्तकार से रुपये लेते समय टीम ने पकड़ लिया। आरोपी को कोतवाली थाने के सुपुर्द करके टीम के प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। आठ बिस्वा जमीन की पैमाइश करके कब्जा दिलाने के एवज में काननूगो ने रुपये मांगे थे।
कप्तानगंज थानाक्षेत्र के रमवापुर निवासी निवासी इशरार अहमद बैनामे की आठ बिस्सा जमीन पर कब्जा करने के लिए दो साल से चक्कर काट रहा था। आरोप है कि हर्रैया तहसील के राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव बार-बार उससे रुपये मांग रहे थे। काफी परेशान होकर उसने 18 दिसंबर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बस्ती इकाई में शिकायत दर्ज कराया। इकाई के प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि टीम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक विनोद कुमार यादव व अन्य सदस्यों को लेकर कप्तानगंज चौराहे पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद आरोपी अनिल कुमार श्रीवास्तव निवासी आनंदनगर कटरा कोतवाली बस्ती को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये लेते समय गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button