आम तोड़ने गयी नाबालिग के साथ गैंग रेप एक गिरफ्तार
गोण्डा। आम तोडने गयी नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही दो युवको ने जबरन झाडी मे ले जाकर गैंग रेप की घटना को इंजाम दिया है पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना उमरीबेगमगंज अन्तर्गत एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग किशोर गांव के बाहर लगी आम की बाग मे आम तोडने गयी थी। इसी बीच गांव के दो युवक नाबालिग किशोरी जबरन झाड़ी मे घसीट ले जहां दोनो युवको ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। नाबालिग किशोरी किसी तरह दुराचारियो के चंगुल से छूटने के रोते हो अपने घर पहुंची तो आप बीती सारी घटना को अपनी मां से बताया तो पीडिता की मां ने गांव के ही संजय यादव व एक अन्य के विरुद्ध थाने मे पहुंचकर गैग रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की माने तो मुकदमा दर्ज करते हुए नाबालिग किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया की प्रकरण उमरी बेगमगंज थाने का है जहां पीड़िता के मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया एक की तलाश जारी है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।