सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स से परेशान युवती की आत्महत्या
नोएडा
सोशल मीडिया पर एक मनचले के कमेंट्स से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने सेक्टर 142 थाने में नामजद सिरफिरे के खिलाफ केस दर्ज करा दी है। इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन से युवती किसी बात को लेकर गुमसुम रहती थी। इसी बीच उसने गलत कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस मामले में गंभीरता से लगी हुई है।
मूलरूप से यूपी के कैराना जिले सेक्टर-144 में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया किया कि उनकी 22 वर्ष बेटी को करनाल का रहने वाला इरफान इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंट करता था। युवती ये सारी बातें पिता को बताई थी। इस घटना के पीड़िता काफी परेशान रहने लगी थी। पिछले महिने 29 अक्टूबर को युवती ने घर में पंखे से फंदा लगाकर स्युसाइड कर लिया। मृतक के पिता का कहना है कि इरफान द्वारा परेशान किए जाने पर बेटी ने आत्महत्या की है। इस संबंध में थाना सेक्टर-142 पुलिस का कहना है कि इरफान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।