एक हजार करोड़ से छह माह स्थापित होगी औद्योगिक इकाई तैयारी तेज
एक हजार करोड़ से छह माह स्थापित होगी औद्योगिक इकाई तैयारी तेज
कई एमओयू हो रहे बोगस कुछ अधर में
उप्र बस्ती जिले में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए जिले से 13 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए । जिसमे लगभग 6500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव बोगस पाए गए हैं। यही नहीं 2625 करोड़ के निवेश सत्यापन के दौरान अपनी सही स्थिति स्पष्ट नहीं कर सके हैं। हालांकि एमओयू करने से लेकर पांच साल तक उन्हें निवेश करने का अवसर नई औद्योगिक पालिसी के तहत मिलेगा। फिलहाल एक हजार करोड़ के निवेश के धरातल पर उतरते दिख रहे हैं। 91 निवेशकों ने अगले छह माह के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने पर हामी भरी है। उद्यमियों और उद्योग विभाग ने जिला स्तर पर इंवेस्टर्स समिट का आयोजन कर पूरे उत्साह के साथ एक दिन में ही एक हजार करोड़ के निवेश का एमओयू कराया था। इसी उत्साह के साथ जिला प्रशासन और उद्योग विभाग ने 91 उद्यमियों से 13 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हस्ताक्षर हुए थे। जीआईएस के बाद सभी उद्यमियों के एमओयू का सत्यापन का कार्य शुरू किया गया। धरातल पर उद्योग स्थापित करने के लिए जोर-शोर से तैयारी की गई। इसमें 38 इंवेस्टर्स एक हजार करोड़ के निवेश की दिशा में काम करना शुरू कर दिए हैं।
● कृषि 2.5 करोड़
● पशुपालन विभाग 31 करोड़
● सोलर उर्जा 222.70 करोड़
● डेयरी 500 करोड़
● टूरिज्म विभाग 122 करोड़
● हॉस्पिटल 500 करोड़
● यूपीसीडा 300 करोड़
● वन 8.30 करोड़
● खाद आपूर्ति विभाग 41 करोड़