बीएसए  ने 23 गैर मान्यता प्राप्त ‌निजी स्कूलो को कराया बंद

बीएसए  ने 23 गैर मान्यता प्राप्त ‌निजी स्कूलो को कराया बंद

बीएसए  ने 23 गैर मान्यता प्राप्त ‌निजी स्कूलो को कराया बंद
उप्र बस्ती जिले में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के लिए सभी बीईओ को बीएसए डा.इंद्रजीत प्रजापति ने निर्देशित किया था। शुकवार डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर
गैर मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों के संचालन को बन्द कराने के ‌लिए अभियान चलाया गया। अभियान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सघन जांच करके 23 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बन्द कराया। बीईओ ने निर्देशित किया कि सभी छात्रों का नजदीक परिषदीय स्कूलो में नामांकन कराने का निर्देश दिया। जिले के साांऊघाट, रूधौली, कुदरहा, दुबौलिया, बभनान, गौर, विक्रमजोत  के गैर मान्यता से संचालित ‌विद्यालय
आदर्श विद्या विहार ,विवके पू० मा० वि०,एस.पी.एस. पब्लिक स्कूल,आर.के. एजुकेशन एकेडमी , श्रीमती केशमती चौधरी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल,एरा पब्लिक स्कूल,जे.पी. पब्लिक स्कूल, सी.एस.वी.एम. पब्लिक स्कूल, स्मार्ट एकेडमी फार किड्स ,एस.एस.आर. ग्लोरियस कान्वेंट स्कूल
आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल ,गायत्री विद्या मन्दिर ,एस.वी.पी. पब्लिक स्कूल ,भानमती देबी सूर्य लाल मा०वि० ,एस.डी. पब्लिक स्कूल ,गायत्री विद्या मन्दिर ,सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल रेडीनेस
, सनराइज एकेडमी ,सी.एस.वी.एम. पब्लिक स्कूल रैनिया ,आर.सी. एजुकेशनल एकेडमी
सरस्वती शिशु मन्दिर,  एस.वी.एन कान्वेंट स्कूल को बीएसए ने पुलिस फोर्स के साथ बंद कराया।

Back to top button