संतकबीरनगर जिले में कैबिनेट मंत्री नन्दी के फ्लीट की बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, मंत्री की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के तीन जवान व ड्राइवर हुए घायल

लखनऊ। प्रदेश के केबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी एक वाहन हादसे में बाल बाल बचे। संतकबीरनगर जिले के कांटे  चौकी के पास यह हादसा हुआ।  केबिनेट मंत्री की चलती हुई फ्लीट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घुसा तो मंत्री नन्दी जिस फॉर्च्यूनर में सवार थे, वह मात्र कुछ सेकंड के अंतर से आगे निकल गई और ठीक पीछे चल रही बोलेरो गाड़ी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि मंत्री की गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गई। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
केबिनेट मंत्री नन्दी के फ्लीट की बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई। इस हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के तीन जवान और ड्राइवर हुए घायल।

संत कबीर नगर जिले के कांटे चौकी के पास हुआ हादसा। प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंत्री नन्दी घायलों को लेकर मेदांता के लिए हुए रवाना

Back to top button