देश और प्रदेश में कठिन दौर से गुजर रहा शिक्षक- जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल
देश और प्रदेश में कठिन दौर से गुजर रहा शिक्षक- जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल
उप्र बस्ती जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों मे कहा कि देश और प्रदेश का शिक्षक कठिन दौर से गुजर रहा है। उस पर जिम्मेदारियां पहले से अधिक बढी है किन्तु अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से देश व्यापी आन्दोलन चलाया जा रहा है किन्तु केन्द्र और राज्य सरकारें पुरानी पेंशन नीति बहाली को तैयार नहीं हो रही है। कहा कि शिक्षक अपने अधिकारों के लिये सचेत हो, पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग को लेकर वर्ष भर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन चलाया जायेगा। कहा कि 2023 में पेंशन यात्रा, अहमदाबाद में राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ ही राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में देश भर के 25 लाख से अधिक शिक्षक एकत्र होकर पेंशन बहाली की मांग करेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को बाहर कर देने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। कहा कि 2023 शिक्षकों के लिये निर्णायक साबित होगा। इस मौके पर इंद्रसेन मिश्र, महेश कुमार, सूर्य प्रकाश शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, सन्तोष कुमार शुक्ल, रीता शुक्ला, सरिता पाण्डेय, शशिकान्त धर दूबे, दिवाकर सिंह मौजूद रहे।