अयोध्या से नेपाल को जोडने वाली 55  करोड की लागत से बनी सड़क दो फीट जमीन के अन्दर धसी 

अयोध्या से नेपाल को जोडने वाली 55  करोड की लागत से बनी सड़क दो फीट जमीन के अन्दर धसी

जिम्मेदार विभाग मरम्मत कराने से कर रहा है इन्कार अभी सड़क की गारंटी बरकरार

 

गोंडा।अयोध्या वाया डुमरियागंज नेपाल को जोडने वाली 55 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क 55 महीने भी नही दे पाई सरकार का साथ।मानसून की पहली बारिश होते ही लगभग 2 फीट जमीन के अंदर धस गई 55 करोड़ की लागत से बनी सड़क जिम्मेदार बजट का रोना रोते हुए मरम्मत कराने से कर रहे है इन्कार जबकि अभी गारंटी बरकरार है।

 

अयोध्या से नेपाल बॉर्डर बढ़नी चाफा को जाने वाली एक मात्र मार्ग मानसून की पहली बरसात के आते ही भोपतपुर बाजार में लगभग 2 फीट अंदर जमीन में धस गई। इस मार्ग का 2018 में सूबे के मुख्य मंत्रीो योगी आदित्यनाथ ने 26 किलोमीटर तक बनाए जाने के लिए के लिए 55.43 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। बजट का आवंटन भी हो गया और इस मार्ग का चांदनी चौक से चंद्रदीप घाट तक का निर्माण  कार्य शुरू हो गया एवं 2020 तक बनकर तैयार हुआ। यह मार्ग अयोध्या से सीधे नेपाल को जोड़ने वाला मात्र एक मार्ग है। इस मार्ग के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगो में काफी खुशी थी, लेकिन सड़क बनने के साथ ही साथ उसका टूटने का भी सिलसिला जारी रहा जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होने लगी और इन दुर्घटनाओं से किसी ने अपना , पति खोया तो किसी ने अपना भाई और माताओं ने अपने पुत्र खोए लेकिन लेकिन जिम्मेदारों की कभी आंखे नही खुली। हद तो तब हो गई जब इस मानसून की पहली बारिश होती ही जगह- जगह सड़क जमीन में दबने लगी और भोपतपुर बाजार में तो लगभग 2 फीट अंदर जमीन के  दब गई सड़क।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रमोद त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि अभी कोई बजट नही है जिससे सड़क की मरम्मत कराई जा सके जबकि सड़क की गारंटी अभी बरकरार है। ।

Back to top button