पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के आवास पर मीटिंग हाल में शार्ट सर्किट से लगी आग
पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के आवास पर मीटिंग हाल में शार्ट सर्किट से लगी आग
उप्र बस्ती जिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के आवास परिसर में बने मीटिंग हाल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से मीटिंग हाल में लगी एसी, फर्नीचर, टीवी, परदे और अन्य तमाम सामान जलकर राख हो गया। जिस समय मकान में आग लगी, उस समय मकान में कोई सदस्य मौजूद नहीं था।
पूर्व मंत्री उत्तराखंड के नीमकरोली में थे। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना पूर्वमंत्री व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, मगर तब तक घर का सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बतया कि मीटिंग हाल आग लगी हुई थी। आग की घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट से बताई गई है। पहले तो आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि फायर ब्रिगेड सूचना मिलने के बीस मिनट बाद मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन उससे पहले वहां में रखा सभी सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।