गोरखपुर से छात्रों का भ्रमण दल लेकर आए शिक्षक की रामजन्मभूमि परिसर में अचानक मौत
गोरखपुर के कौशल्या देवी इंटर कॉलेज से आया था टूर।
अयोध्या।
गोरखपुर से छात्रों का टूर लेकर अयोध्या आए शिक्षक की राम जन्म भूमि के रंगमहल बैरियर पर अचानक बिगड़ी तबीयत। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने शिक्षक को भेजा श्री राम अस्पताल। इलाज के दौरान शिक्षक की हुई मौत। बांसगांव गोरखपुर से छात्रों का टूर लेकर अयोध्या आये थे ओमकार दत्त पांडे। गोरखपुर के कौशल्या देवी इंटर कॉलेज से आया था टूर।