अमेठी के चोरों ने बस्ती से चुराया तारकोल, पांच गिरफ्तार कब्जे से 26 ड्रम तारकोल बरामद
अमेठी के चोरों ने बस्ती से चुराया तारकोल, पांच गिरफ्तार कब्जे से 26 ड्रम तारकोल बरामद
उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज क्षेत्र के पुरैना स्थित गिट्टी के प्लांट से तारकोल की चोरी की घटना को अमेठी के गैंग ने अंजाम दिया था। मंगलवार को वाल्टरगंज थाना पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम ने तारकोल चोरी करके बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया। पांचों आरोपी अमेठी के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से 26 ड्रम तारकोल व चोरी करने में इस्तेमाल की गई पिकअप बरामद की गई है। बरामद तारकोल की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है।
पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में नवागत एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 16 और 21 फरवरी की रात 38 ड्रम तारकोल चोरी होने की घटना सामने आई थी। इस मामले में जटाशंकर सिंह निवासी पुरैना थाना वाल्टरगंज ने तहरीर देकर बताया था कि 16 फरवरी की रात गांव में स्थित उनके गिट्टी प्लांट से 16 ड्रम तारकोल चोरी कर लिया गया है। पांच दिन बाद 22 फरवरी को गोविन्दनाथ पाण्डेय निवासी गाऊखोर ने भी थाने में तहरीर दी कि 21 फरवरी की रात गाऊखोर से 22 ड्रम तारकोल अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया था। एसपी के अनुसार जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि अमेठी जिले के रहने वाले गैंग ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह के पांच सदस्यों को मनौरी चौराहे के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान अयोध्या, लल्ला निवासी मंगौली थाना जगदीशपुर अमेठी, रवि, करन निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर अमेठी और बृजेश कुमार उर्फ वर्मा निवासी ग्राम पूरे फकीर शाह मौजा उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी के रूप में की गई।
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नरायन लाल श्रीवास्तव, प्रभारी स्वॉट टीम उमा शंकर त्रिपाठी, एसआई अनिल कुमार यादव, सुभाष मौर्या, नरेन्द्र सिंह थाना वाल्टरगंज, हेकां. राकेश यादव, विनोद यादव, बलवंत यादव, जितेन्द्र शाह, शिवानन्द सिंह, राकेश चौहान, प्रमोद यादव, प्रमोद भारती, मुकेश साहनी, सुधीर कुमार शर्मा, अरविन्द यादव, धीरज कुमार यादव, किशन सिंह, रमेश कुमार, जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद शामिल