Basti News: 70 प्रतिशत से कम हाजिरी हाने पर यूपी बोर्ड परीक्षा से होंगे बाहर

Basti News: 70 प्रतिशत से कम हाजिरी हाने पर यूपी बोर्ड परीक्षा से होंगे बाहर

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परिषद की ओर से गाइड लाइन जारी किया गया है। डीआईओएस को पत्र भेजकर निर्दे​शित किया गया है कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का विवरण अपडेट रखा जाए। विद्यालय में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जाए। इसके लिए प्रधानाचार्य अभिभावकों को भी जागरूक करें।
जिले 401 विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संचालित होते है।इनमें 23 राजकीय, 70 वित्त पोषित व 308 वित्तविहीन स्कूल हैं। इन विद्यालयों से 2024-25 में बोर्ड परीक्षा देने के लिए लगभग 77 हजार 496 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें हाईस्कूल में 39 हजार 468 और इंटर के परीक्षार्थी है।
यूपी बोर्ड के सचिव डीआईओएस को निर्दे​शित किया है कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन की उपस्थिति अपडेट रखी जाए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति 70 प्रतिशत होना अनिवार्य है। अगर 70 प्रतिशत से हाजिरी कम होने पर बोर्ड परीक्षा से होंगे बाहर।
——–
डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि सभी अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि उनके पाल्य की विद्यालय में 70 प्रतिशत उपस्थिति हो। इससे कम उपस्थिति पर परीक्षा से बाहर किए जाने के लिए अभिभावक और छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Back to top button