गोण्डा में गल्ला व्यापारी के घर हुई लाखों रूपयो की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश दो चोर गिरफ्तार

 

गल्ला व्यापारी के घर हुई लाखों रूपयो की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश दो चोर को गिरफ्तार, 8,13,450 भारतीय रूपये व 32,750 रूपये नेपाली मुद्रा किया बरामद

नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम पुलिस को पुलिस अधीक्षक ने पचीस हजार रूपए से किया पुरस्कृत

गोण्डा।नगर कोतवाली क्षेत्र के जानकीनगर मुहल्लेें के  गल्ला व्यापारी के घर हुई लाखो की चोरी का पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का पर्दाफाश करते हुए घर के नौकर सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार चोरी गये आठ लाख तेरह हजार बरामद कर लिए है।

बताते चले कि नगर कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुरी के गल्ला व्यापारी कमल मंगल की चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना मे मौत होने के उपरांत परिवार दाह-संस्कार में व्यस्त था। इस बीच घर मे कार्य करने वाले नौकर संदीप कुमार उर्फ राममिलन  ने अपने मौसेरे भाई से मिलकर घर में रखा बैग जिसमे आठ लाख तेरह हजार चार सौ पचास रूपये व नैपाली रूपये बत्तीस हजार सात सौ पचास रूपये बैग सहित चोरी कर लिया था। बैग घर से गायब होने पर अर्पित मंगल ने नगर कोतवाली मे 28 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके सम्बन्ध मे तत्काल सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने मौके पर फाॅरेंसिक, डाग स्क्वायड सहित अन्य टीमों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए नगर कोतवाली पुलिस के साथ – साथ  एसओजी टीम लगाई थी।गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  पहिचान में घर में काम करने वाला नौकर संदीप कुमार उर्फ राममिलन निवासी सीतापुर व उसका मौसेरा भाई रोहित कुमार लखनऊ को  शनिवार गोण्डा रेलवे  कचेहरी स्टेशन के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रूपये से भरा बैग जिसमे सम्पूर्ण रूपये बैग मे रखा आधार कार्ड,दो चाबिया व एक देशी तमंचा 12 बोर बरामद कर दोनो को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को उत्साह वर्धन करते हुए पचीस हजार का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

 

Back to top button