रिश्वत मांगने और शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर लेखपाल सस्पेंड
रिश्वत मांगने और शराब पीने का वीडियो वायरल होने पर लेखपाल सस्पेंड
बांदा जिले में नरैनी तहसील में तैनात लेखपाल का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने पर उसे सस्पेण्ड कर दिया गया है। पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। साथ ही गांव वालों के साथ उसके शराब पीने का वीडियो भी वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। नरैनी एसडीएम ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए लेखपाल को सस्पेण्ड कर दिया है।
नरैनी एसडीएम रमेश कुमार का कहना है कि तहसील क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव में तैनात लेखपाल उपेंद्र कुमार ने गांव के लोगों के साथ शराब पी। फिर भूमि की पैमाइश के लिए अपने मुंशी अतुलेश कुशवाहा के पास 5 हजार रुपए जमा करने की बात कही । इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। एसडीएम ने बताया कि जांच मे लेखपाल को रिश्वत मांगने का दोषी पाया गया। जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।