तीन दशक के बाद एपीएन पीजी कालेज को मिला अंग्रेजी की शिक्षिका
तीन दशक के बाद एपीएन पीजी कालेज को मिला अंग्रेजी की शिक्षिका
उप्र बस्ती शहर के एपीएन पीजी कॉलेज में तकरीबन 32 साल बाद अंग्रेजी की शिक्षिका की तैनाती उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने किया है। नई शिक्षिका ने पदभार ग्रहण भी कर लिया है और इससे अब अंग्रेजी विषय में अध्ययन करने की सुविधा मिलने लगेगी।
मंडल मुख्यालय स्थित एपीएन पीजी कॉलेज में विधि के अलावा स्नातक व परास्नातक कक्षाएं संचालित होती हैं। 1970 के दशक में स्थापित इस महाविद्यालय में अंग्रेजी व कानून की पढ़ाई करने के लिए आसपास के जिलों के विद्यार्थी आते हैं। महाविद्यालय की स्थापना के बाद ही यहां फादर सेबास्टियन सिक्वेरा की तैनाती हुई थी। 1990 में वह सेवानिवृत्त हो गए तो फिर किसी भी शिक्षक की तैनाती नहीं हो सकी। लिहाजा अंग्रेजी की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी गैर जनपदों का रुख करने लगे थे। इधर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने सरिता कुमारी को अंग्रेजी का असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किया तो उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अभय प्रताप सिंह की मौजूदगी में प्रभार ग्रहण कर लिया। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. राजेंद्र बौद्ध, सुरेंद्र सिंह, डॉ. विष्णु जायसवाल, शालिनी पांडेय, निशा सोनकर, अनीता सिंह व सौम्या पाल आदि ने बताया कि इस नियुक्ति से महाविद्यालय की गरिमा दोबारा बढ़ गई है और इससे विद्यार्थियों को अंग्रेजी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।