लखनऊ की इबोनी प्रा.लि के एमडी व विनेट रियल के सीएमडी समेत छह पर धोखाधड़ी का केस
लखनऊ की इबोनी प्रा.लि के एमडी व विनेट रियल के सीएमडी समेत छह पर धोखाधड़ी का केस
लखीमपुरखीरी। लखनऊ में प्लॉट देने के बहाने निवेश कराए गए रुपये हड़पने के मामले में इबोनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी और विनेट रियल के सीएमडी, जनरल मैनेजर समेत छह लोग फंस गए हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश पर थाना खीरी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना खीरी के गांव महंगू खेड़ा निवासी रामकिशोर ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 15 दिसंबर 20 को अंकित कुमार और मंजू कन्नौजिया उसके पास आए। अंकित कुमार ने खुद को जनरल मैनेजर बताया और कहा कि इबोनी कंपनी व रिवेट रियल कान प्राइवेट लिमिटेड सामूहिक कंपनी है। यदि कंपनी में ढाई लाख रुपये निवेश करते हैं तो कंपनी आपको लखनऊ में प्लॉट देगी। प्लॉट न लेने पर दो वर्ष के बाद साढ़े सात लाख रुपये देगी। वह दोनों आरोपियों के झांसे में आ गए और उसी दिन इलाहाबाद बैंक शाखा खीरी की ढाई लाख रुपये की चेक राकेश रंजन एमडी इबोनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दे दी। समय पूरा होने पर जब उसने इबोनी के एमडी राकेश रंजन और विनेट कंपनी के सीएमडी ज्ञानेश्वर शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने जल्द धनराशि वापस करने का आश्वासन दिया, लेकिन जब धनराशि उसके खाते में नहीं आई तो उसने आरोपियों को नोटिस भेजी, लेकिन उसके बाद से आरोपी लगातार टालमटोल कर रहे हैं। उसके रुपये वापस नहीं लौटा रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि उसने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने कोर्ट की शरण ली। प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एफटीसी कोर्ट के आदेश पर लखनऊ के स्काई लाइन, प्लाजा तीन सुशांत गोल्फ सिटी दक्षिणी लखनऊ स्थित इबोनी कंपनी के एमडी �