65 हजार रूपये के अवैध रेल टिकट के साथ एक युवक को आरपीएफ ने पकड़ा

65 हजार रूपये के अवैध रेल टिकट के साथ एक युवक को आरपीएफ ने पकड़ा

उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेल टिकट बनाकर अधिक मूल्य पर बेचने वाला आरपीएफ के हत्थे चढ़ा। आरपीएफ ने उसके विरुद्ध रेल अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया।

शुक्रवार दोपहर आरपीएफ बस्ती प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र,उप निरीक्षक सुनील कसाना ने मयफोर्स पैकोलिया थाना क्षेत्र के मरवटिया बाजार में स्थित एस के एंटरप्राइजेज की दुकान में छापेमारी की। दुकान के संचालक सिराज अहमद पुत्र स्व. अनवर अली को गिरफ्तार किया। दुकान से अलग-अलग व्यक्तिगत यूजर आईडी पर रेल टिकट तैयार करना व ग्राहकों से 800 रुपए से अधिक मूल्य लेकर बेचने का मामला सामने आया। टीम ने 65836 रुपए के अवैध रूप से निकले गए रेल टिकट बरामद किए। साथ ही मौके से एक अदद मोबाइल,दो अदद लैपटॉप व एक अदद प्रिंटर भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आरपीएफ बस्ती ने मुकदमा अपराध संख्या 217/24 की धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान विश्वामित्र यादव को सौंप दी है।

Back to top button