गोण्डा में एफडी भुगतान के नाम पर घूस लेते हुए पोस्ट मास्टर को रंगे हाथ सीबीआई ने किया गिरफ्तार

गोण्डा में एफडी भुगतान के नाम पर घूस लेते हुए पोस्ट मास्टर को रंगे हाथ सीबीआई ने किया गिरफ्तार

गोण्डा।पिता के मृत के बाद एफडी के मैचुरटी पूरी होने  पर भुगतान लेने गये नामनी से भुगतान पर रिश्वत लेते उप डाकघर बड़गांव पोस्ट मास्टर को रंगे हाथ सीबीआई लखनऊ की टीम गिरफ्तार कर साथ ले गयी है31 जुलाई को पोस्टमास्टर का रिटायरमेंट था।

बताते चले की शहर के डाकघर बड़गांव के पोस्ट आफिस मे डाकघर के बगल के ही एक व्यक्ति ने एफडी करा रखा था उसके मृत उपरांत नामिनी उसका बेटा वीरेंद्र कुमार गुप्ता भुगतान को लेकर पोस्ट आफिस पहुंचा तो पोस्ट मास्टर राजाराम यादव भुगतान को लेकर  पांच हजार रूपए की मांग की करने लगे लेकिन एफडी मे और लोग नामिनी थे जिसमे एक नामिनी के नाम मे कुछ अन्तर आ रहा था तो उसके संसोधन को लेकर पोस्टमास्टर राजाराम ने कहा कि इतने मे नही हो पायेगा। एफडी की मैचुरटी पूरी होने के बाद 12050 रूपये अतिरिक्त ब्याज हो रहा था उस ब्याज का सम्पूर्ण अंश देने को तैयार हो तो भुगतान कर देगे जिसको लेकर उसने हामी भर दी लेकिन इसी बीच भुगतान होने के पहले नामनी वीरेंद्र ने सीबीआई लखनऊ भ्रष्टाचार निवारण संगठन को लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके शिकायत पर बृहस्पतिवार को सीबीआई टीम लखनऊ से गोण्डा शहर उपडाकघर बड़गांव मे पहुंचकर पहले से नामनी  से बात-चीत कर योजनाबद्ध तरीके से 12050 रुपये घूस लेते रंगे हाथ राजाराम यादव पोस्ट मास्टर बड़गांव को गिरफ्तार कर गोण्डा के सर्किट हाउस लेकर पहुंची जा से टीम वैधानिक कार्रवाई पूरी होने के बाद लखनऊ लेकर गयी।राजेन्द्र गुप्ता वह भी इसमे नामनी था पोस्ट आफिस के बगल ही होटल चलाता है उसने बताया कि काफी परेशान कर रखे थे भुगतान को लेकर जिसको लेकर हमारे भाई वीरेंद्र ने शिकायत की थी। विभागीय लोगो ने बताया है इसी महीने 31 जुलाई को राजाराम यादव पोस्ट मास्टर का रिटायरमेंट भी था।पोस्ट मास्टर की गिरफ्तार की सूचना लगते ही पोस्ट आफिस के सामने काफी भीड इकट्ठा हो गयी थी।

Back to top button