बेसिक खेल प्रतियोगिता का सांसद ने किया शुभारंभ 400 मीटर दौड़ में गुलशन और राधिका रहे अव्वल
बेसिक खेल प्रतियोगिता का सांसद ने किया शुभारंभ 400 मीटर दौड़ में गुलशन और राधिका रहे अव्वल
उप्र बस्ती जिले में बेसिक शिक्षा विभाग का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज हो गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। इनमें बेसिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 11 नवम्बर को समापन होगा। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित करके और दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि स्कूल स्तर पर जीता हुआ एक इनाम जीवन भर याद रहता है। हम सब का आचरण व स्वभाव सरल और नरम होना चाहिए। उन्होंने खेल में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी, विशिष्ट सीडीओ राजेश प्रजापति ,बीएसए डा.इंद्रजीत प्रजापति ने मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कई स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। पहले दिन व्यक्तिगत प्रतियोगिता हुआ। जिसमें दौड़ के 336 और सांस्कृतिक कार्यक्रम के 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
400 मीटर दौड़ में गुलशन और राधिका रहे अव्वल
खेल प्रतियोगिताओं में प्राथमिक स्तर बालक 50 मीटर दौड़ में रामनगर के शहबान प्रथम, दुबौलिया के शहबाज द्वितीय तथा बहादुरपुर के कुनाल को तृतीय स्थान मिला। 50 मीटर बालिका में बहादुरपुर के सुप्रिया को पहला, विक्रमजोत की माला को दूसरा और तिलहर कप्तानगंज की शिवांगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में बहादुरपुर के अब्दुलरहीम प्रथम, कप्तानगंज के विक्रम द्वितीय एवं सल्टौटा के प्रदीम को तृतीय स्थान पर रहे।उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में रूधौली के गुलशन प्रथम, गौर के अमन मौर्या द्वितीय और सल्टौआ के रजनीश को तृतीय स्थान मिला। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में बहादुरपुर की अंकिता प्रथम, रूधौली की मेराजुनानिशा द्वितीय और रामनगर की रागिनी को तृतीय स्थान मिला। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में दुबौलिया की रााधिका प्रथम, सदर की नेहा यादव द्वितीय, परशुरामपुर की अनुपम की तृतीय स्थान पर रही। जबकि प्राथमिक स्तर की लम्बी कूछ में रामनगर की मुस्कान प्रथम, हरैया की महिमा द्वितीय और सदर की कली को तृतीय स्थान। उच्च प्राथमिक स्तर की लम्बीकूद में बहादुरपुर के अब्दुलरहीम प्रथम, कप्तानगंज के समीर द्वतििय और हरैया के चंदन को तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर खेल प्रभारी बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी, नीरज सिंह, उदय शंकर शुक्ला, चंद्रिका सिंह, दुर्गेश यादव, राम सजन यादव, भूपेश सिंह, रमेश चौरसिया, घनश्याम सिंह, राकेश सिंह, विशाल शुक्ला, शैल शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।