बस्ती जिले में थाने से फरार आरोपी का पुलिस ने लिया एनबीडब्ल्यू
बस्ती जिले में थाने से फरार आरोपी का पुलिस ने लिया एनबीडब्ल्यू
बता दें कि लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव से नावालिग किशोरी का नवरत्न उर्फ भोलू ने करीव दो माह पहले अपहरण कर लिया था। किशोर के रिश्तेदार को तहरीर पर लालगंज पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी भोलू गुप्ता के विरुद्ध अपहरण, अश्लील हरकत समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया था। वांछित आरोपित को महसों चौकी प्रभारी अनस अख्तर ने पकड़
कर थाने के लाकअप में डाल दिया था, मगर लापरवाही वश उन्होंने आरोपित का दाखिला जीडी में नहीं कराया। इस बीच भीलू पुलिस की चकमा देकर फरार हो गया। उसको गिरफ्तारी के लिए लालगंज पुलिस के अलावा एसओजी व स्वाट की टीम लगी हुई है। पुलिस टीमों को उसका पता नहीं चल सका है।
——————-
गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि लाकअप से फरार आरोपित नवरत्न उर्फ भोलू गुप्ता की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। इस प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर एक मुख्य आरक्षी को निलंबित कर उसे पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है। सीओ रुधौली संजय सिंह मामले की जांच कर रहे है। आरोपित का एनबीडब्ल्यू अदालत से मिल चुका है। अब उसके ऊपर जल्द ही इनाम घोषित कर दिया जाएगा