डेंंगू का प्रकोप तेज 60 दिन में 38 मरीज मिले ,जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व सीएचसी पीएचसी पर इलाज का इंतजाम
डेंंगू का प्रकोप तेज 60 दिन में 38 मरीज मिले ,जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व सीएचसी पीएचसी पर इलाज का इंतजाम
उप्र बस्ती जिले में डेंंगू का प्रकोप जिले में तेजी से फैल रहा है। 60 दिन में यहां कुल 38 मरीज पाए गए हैं। इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है। यह अलग बात है कि स्वास्थ्य प्रशासन डेंगू के इलाज के लिए जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के अलावा सीएचसी पीएचसी पर व्यवस्था करा रखी है, मगर लगातार डेेगूं मरीज मिलने से स्वास्थ्य प्रशासन परेशान है। विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि जो मरीज मिले हैं उनमें अधिकांश लखनऊ में रहते हैं और उनका आधार का पता यहां का है।
जिले में इस बार सितंबर व अक्तूबर में डेंगू का प्रकोप तेज हो गया है। अब तक एडीज मच्छर के काटने से होने वाले डेंगू ने परशुरामपुर क्षेत्र के एक युवक की जान ले ली है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर हैं। करीब 15 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि यह महीना डेेंगू के लिए सर्वाधिक संवेदनशील है। इसकी तैयारी की गई है। डेंगू पीड़ित बीमारों के इलाज की पूरी व्यवस्था ग्रामीण इलाकों से लगायत जिला मुख्यालय तक की गई है। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में दस-दस बेड डेंगू के लिए सुरक्षित किए गए हैं, जबकि सीएचसी पर इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में चार बेड पीएचसी के ईटीसी में तीन बेड डेंगू के लिए सुरक्षित किए गए हैं। इन अस्पतालों में दवाओं का भी इंतजाम किया गया है।