गोकशी मामले से सब इंस्पेक्टर होगें आरोप मुक्त
गोकशी मामले से सब इंस्पेक्टर होगें आरोप मुक्त
उप्र बस्ती जिले के सोनहा थाने के गदापुर चक में हुई गोकशी मामले में नामजद सब इंस्पेक्टर आरोप मुक्त होंगे। एसआई अनिल यादव के साथ 18 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। प्रारंभिक जांच में एसआई की संलिप्तता नहीं मिली है। केस से उनका नाम निकाला जाएगा। सभी वास्तविक आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। यह जानकारी एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दी। एसपी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में एसआई अनिल यादव की गोकशी कराने के मामले में संलिप्तता नहीं मिली है, इसलिए मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। उनका नाम भी केस से निकाला जाएगा। किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो गी। एसआई निलंबन मामले में विभागीय स्तर पर जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि गांव में तैनात अतिरिक्त फोर्स हटा ली गई है। गांव में शांति का माहौल है। लोगों से अपील है कि वह अपने-अपने घर को लौटें।