बस्ती में चौबीस हजार प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

चौबीस हजार प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता को क्वालीफाई करके जिले पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की संख्या 24569 रही। जिसमें कुल 98 लोगों को प्रथम, 98 को द्वितीय, तथा इतने ही खिलाड़ियों को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि कुल 312 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रतिभागियों के आंकड़ों की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 100 मीटर रेस में कुल 600 प्रतिभागी 200 मीटर में 600 प्रतिभागी 400 मीटर में 600 प्रतिभागी 800 मीटर में 600 प्रतिभागी 1500 मीटर में 600 प्रतिभागी तथा 3000 मीटर में 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लंबी कूद में कुल 658 लोगों ने छलांग लगाई। जबकि 558 लोगों ने ऊंची कूद करने का प्रयास किया। 661 लोगों ने चक्का फेंका तो 640 लोगों ने बोला फेंका। 360 लोगों ने क्रिकेट खेला। जबकि 780 लोगों ने वॉलीबॉल पर दम दिखाया। कबड्डी में 780 और खो खो में 780 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
इसी प्रकार हैंडबॉल में 455, फुटबॉल में 468, कैरम बोर्ड 198, शतरंज 163, बास्केटबॉल में 247, बैडमिंटन में 366, हॉकी में 325, टेबल टेनिस में 45, ताइक्वांडो में 55, निबंध में 9700 तथा चित्रकला में 3730 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

Back to top button