Basti News: स्कूली बच्चों से भरी वैन कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी 18 बच्चे घायल
Basti News: स्कूली बच्चों से भरी वैन कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी 18 बच्चे घायल
उप्र बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र स्थित मखौड़ाधाम मार्ग पर सेवरा लाला गांव के पास सोमवार की सुबह 7.45 बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में सवार 18 बच्चे घायल हो गए। हर्रैया सीएचसी के चिकित्सक ने एक छात्रा की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह स्कूली वैन ग्रामीण इलाके से बच्चों को बैठाकर किंगलेट मिशन स्कूल अमोढ़ा जा रही थी। सेवरा लाला के पास अचानक एक कुत्ते के सामने आ जाने से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे वैन पलट गई। स्कूली वैन में फंसे बच्चों के बीच कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और हर्रैया सीएचसी पर पहुंचाया। चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल छात्रा दीप्ति चौहान को मेडिकल कॉलेज, अयोध्या रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा कि वह वैन के पहिए के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। विद्यालय प्रबंधक मो. आलम ने घायल छात्रा को अयोध्या पहुंचाया। सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
इस दुर्घटना में सेवरा लाला गांव निवासिनी दीप्ति चौहान, दीवांशी, संतोषी, जिया फातिमा, आतिफ खान, हुमैरा खान, मो. अजमल, मो. फैजान, अब्दुल समद, रेहाना, अलीजा सिद्दी, अमीरा सिद्दीकी, मो. इरशाद, मो. अदनान, मो. अशफाक, हर्षिता, दीपांशु व अर्पिता घायल हो गए।