Basti News: युवक का शव लटकता मिलाने से फैली सनसनी

Basti News: युवक का शव लटकता मिलाने से फैली सनसनी

उप्र बस्ती जिले के लालगंज बाजार में एक युवक का पंखे में साड़ी के सहारे शव लटकता मिलाने से सनसनी फैल गई। कमरे में लटक रहे शव पर सबसे पहले बहनों की नजर पड़ी, शोर मचाने लगीं। सूचना पाकर लालगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में परिवार के लोग घटना की वजह नहीं बता सके।
लालगंज बाजार निवासी रितिक कसौधन (22) पुत्र नीरज कसौधन कस्बे में ही अपने चचेरे भाई की दुकान पर काफी दिनों से काम करता था। रोज की तरह पर दुकान पर काम समाप्त करने के बाद वह घर सोने चला जाता था। रविवार को भी खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। प्रथम तल पर दो बहनें शिवांगी और बबली भी सोई थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह जब उसे जगाने के लिए बहनों ने आवाज लगाई तो वह नहीं जगा। कमरे में जाने के बाद उसका शव फंदे से लटकता मिला।
चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। मृतक रितिक की तीन बहनें सोनम, शिवांगी, बबली हैं। रितिक की मां व बड़ी बहन सोनम इस समय राजस्थान के बागेश्वरधाम में हैं। घटना की जानकारी पर परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Back to top button