बिहार ले जायी रही तीन करोड़ से अधिक की अवैध शराब के साथ यूपी पुलिस ने एक तस्कर दबोचा
इटावा जिले की बसरेहर पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, उसके कब्जे से 1540 पेटी अंग्रेजी शराब (लगभग 14050 ली0), शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 कंटेनर को बरामद किया। (अवैध बरामद शराब की अनुमानित कीमत 03 करोड़ 05 लाख 60,000/- रूपये आंकी गयी हैl बसरेहर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में आज रविवार को थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पंजाब राज्य की अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक (कंटेनर) इटावा से चौपुला पुल की ओर जा रहा है । सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा इटावा से चौपुला जाने वाले मार्ग पर लोहिया पुल से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 01 ट्रक चालक को शराब से भरे ट्रक (कंटेनर) सहित गिरफ्तार किया गया । कंटेनर की तलाशी ली गयी तो उसमें से भारी मात्रा में 1540 पेटी इम्पीरियर ब्लू ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार चालक द्वारा अपना नाम बकताराम चौधरी पुत्र पेमाराम चौधरी निवासी बूटिया थानां नवाना जनपद बाड़मेर,राजिस्थान बताया गया है ,पूछताछ में उसने बताया कि एक अन्य ट्रक चालक फारूख भाई नाम के व्यक्ति से मेरा परिचय गुजरात राज्य में हुआ था जिसका पता मुझे ज्ञात नही है उसी के द्वारा मुझे कान्गों कन्ट्री कोड के मो0नं0 +243842027392, +243891963751 से दिनांक 31.05.2023 को अमृतसर के तरणीताल हॉटल से शराब भरे ट्रक कन्टेनर को अमृतसर से लेकर गोरखपुर के रास्ते होते हुए बिहार ले जाने को कहा था तथा शराब गाड़ी को सकुशल पहुंचाने पर 30000 रुपये देने को कहा गया था साथ ही बताया कि 01 महीने पहले भी इसी ट्रक से शराब को बिहार ले जा चुका है, माल गंतव्य तक पहुंचने पर इन्ही नंबरों से संपर्क करता है ।
उसके बताए अनुसार उक्त शराब परिवहन में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त डेढ माह पूर्व ही राजस्थान राज्य के सूरतगढ जिले से 600 पेटी शराब परिवहन में गिरफ्तार किया जा चुका है ।