सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चों ने दिखाया हुनर

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चों ने दिखाया हुनर

उप्र संतकबीरनगर जिले में धनतेरस के अवसर पर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में रंगोली, दिया व कैंडल प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12वीं तक के चारो हाउस के क्रमशः रेड, ग्रीन, ब्लू तथा येलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अयोध्या श्रीराम मंदिर की अद्भुत छवि के साथ आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रतियोगियों ने पूरे मन से अपनी कला को धरातल पर उकेरा।दीया प्रतियोगिता में कक्षा चार और छह के विद्यार्थियों ने सामाजिक बुराई विषय पर तथा कैंडल प्रतियोगिता में कक्षा सात व आठ के विद्यार्थियों ने पर्यावरण एवं नारी सशक्तिकरण विषय पर समाज को संदेश दिया। इसके साथ ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण , माता सीता और हनुमान जी के भेष भूषा में आए बच्चों को देखते हुए जय श्रीराम के नारे लगे। विद्यालय परिवार ने इनकी आरती उतारी। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, सीपी श्रीवास्तव, बबिता त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Back to top button