अयोध्या एयरपोर्ट डायरेक्टर का दावा, फ्लाइटों की संख्या कम नहीं हुई रोज 4,000 यात्री करते हैं यात्रा
अयोध्या : अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि यहां से फ्लाइटों की संख्या कम नहीं हुई। एयरपोर्ट को अब साढ़े चार साल का लाइसेंस मिल गया है। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले से शुरू महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के दौरान करीब 15 फ्लाइटों का संचालन विभिन्न महानगरों के लिए किया जा रहा है, जिसमें स्पाइस जेट की भी फ्लाइट शामिल थी। इस बीच स्पाइस जेट ने अपनी फ्लाइट बंद की तो उन शहरों के लिए अकासा एयरलाइंस की दो फ्लाइटें शुरू हो गईं। ऐसे में फ्लाइटों की संख्या में कोई फर्क नहीं पड़ा है।
विनोद कुमार ने बताया कि मीडिया में आई खबरें भ्रामक हैं। उड़ानों की संख्या कम नहीं हुई है। अयोध्या एयरपोर्ट से रोज 4000 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं